इंदौर ! मुकुट मांगलिक भवन गुमास्ता नगर में राठौर रॉयल्स द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगा कर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा हैं | वैक्सीनेशन कार्य शासन की नीतियों के तहत सभी वर्गों को लगा कर किया जा रहा है | वैक्सीनेशन शिविर का उदघाट्न श्रीमती मालिनी लक्षमणसिंह गौड़ द्वारा किया गया था शिविर में सांसद श्री शंकर लालवानी ,विधायक श्री जीतू पटवारी,श्री जीतू जिराती जी ने भी शिविर का अवलोकन किया साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रतनसिंह राठौर उनकी कार्यकारिणी ने भी शिविर का अवलोकन किया ,व्यवस्था को देख कर ख़ुशी व्यक्त की और शुभकामना प्रेषित की | ज्ञातव्य हो कि राठौर रॉयल्स द्वारा समय- समय पर सामाजिक सेवा ,जनसेवा की जाती रही है | पूर्व में राठौर रॉयल्स द्वारा भोजन के पैकेट वितरण एवं जरूरतमंद समाजबंधुओं के घर पर राशन वितरण भी किया गय...
इंदौर | सखी सहेली क्लब की महिलाओं द्धारा ब्लू थीम पर महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन रखा गया | इस अवसर पर क्लब की सभी महिलाओं ने " वन यूज़ प्लास्टिक" बैन का संकल्प भी लिया एवं भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी ली | इस कार्यक्रम की होस्ट श्रीमती वंदना राठौर एवं श्रीमति विनीता राठौर द्वारा होटल तंदूरी फ्लेम में आकर्षक तंबोला गेम, वन मिनिट गेम, पंचुलिटी गेम एवं सरप्राइजिंग गेम खिलाकर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना गेहलोत द्वारा किया गया |